भी अधिकारी व कर्मचारी 24 मार्च तक जिले में ई केवाईसी कार्य पूर्ण करें : कलेक्टर श्री यादव

8:10 pm or March 19, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 19 मार्च 23 अभीतक / मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी कार्य को पूर्ण करने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मंदसौर शहर में ईकेवाईसी कार्य पूर्ण करने के लिए 40 नोडल अधिकारी नियुक्त किए। यह सभी अधिकारी अपने अपने वार्ड में प्रभारी के रूप में रहेंगे तथा ई केवाईसी कार्य पूर्ण करवाएंगे। बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारी, कर्मचारी, वार्ड प्रभारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी 24 मार्च तक संपूर्ण जिले में ईकेवाईसी कार्य पूर्ण करेंगे। 25 मार्च से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत फार्म भरने का काम शुरू होगा। इसके लिए सभी पात्र हितग्राहियों का समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है। ईकेवाईसी कार्य के लिए सभी ग्रामों तथा सभी वार्डों में सतत कैंप चल रहे हैं। कैंप के पश्चात घर-घर जाकर ईकेवाईसी कार्य भी कर रहे हैं।