मंडी सचिव एवं व्यापारियों की सांठगांठ से कृषक को लूटा जा रहा है कृषि उपज मण्डी मंदसौर में

6:17 pm or March 17, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १७ मार्च ;अभी तक;  आम आदमी पार्टी के किसान नेता महेश व्यास लदूसा ने एम. डी. मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल एवं मध्य प्रदेश शासन े मुख्य सचिव को पत्र लिखकर प्रदेश की नं. 1 कही जाने वाली आदर्श कृषि उपज मण्डी मंदसौर में आए दिन मंडी सचिव एवं व्यापारियों द्वारा किसानों के साथ लूट करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने बाबत् पत्र लिखा है।

                                         किसान नेता महेश व्यास लदूसा ने पत्र में लिखा है कि ए. पी. एम. सी. या कृषि बाजार समितियाँ राज्य सरकार द्वारा के तहत संचालित होती है। क्योंकि कृषि विपणन खण्ड भारतीय संविधान के राज्य विषय के अंतर्गत आता है और किसानों को अपनी उपज बेचने के लिये नियम और उचित मूल्य और समय पर भुगतान निर्धारित किया जाता है लेकिन मंदसौर मण्डी के अन्दर सचिव एवं व्यापारियों की ऐसी सांठगांठ बनी हुई है कि येनकेन प्रकारेण किसान कही पर भी ठगा जाता है। एग्रीकल्चर मार्केट प्रोडक्ट कमेटी का गठन राज्य सरकार द्वारा इसलिये किया गया ताकि उनकी बिक्री को निष्पक्ष रूप से नीलाम के माध्यम से किया जाए एवं सही तोल-मोल आदि चीजों का ध्यान कृषक हित में लिया जाये।

हाल ही के दिनों किसान ट्राली लेकर अपनी उपज विक्रय हेतु मंडियों में लाते है लेकिन ठेके पद्धति से संचालित होने वाले तोल कांटे पर तोले जाने पर किसान की उपज प्रति ट्राली 2 क्विंटल तक कम तोला जा रहा है और अन्नदाता के खून-पसीने की कमाई को इस प्रकार से भ्रष्टाचार कर लूटा जा रहा है। लेकिन कोई कार्यवाही नही होती पिछले वर्ष भी इसी प्रकार लूट हुई थी और इंदौर से आए इंजिनियरों ने जाँच की थी और जाँच सही भी भी पाई गई थी लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल काँटे को सील किया गया लेकिन पुनः उस काटे को चालू कर फिर से लूट शुरू कर दी गई। किसान हित में पुनः उस कांटे को सील किया जाये व कार्यवाही की जायें।
महेश व्यास लदूसा ने पत्र में कहा कि मंदसौर मंडी के अन्दर ऐसी कई जगह जमीन खाली पड़ी है जहाँ पर किसान अपना वाहन खड़ा कर सकता है लेकिन व्यापारियों द्वारा अवैध कब्जा कर उपयोग में ली जा रही है। जहा छोटे व्यापारियों को लाखों रुपये मे गोदाम उपलब्ध नही है वहाँ अगर उक्त खाली पड़ी जमीन पर नये गोदाम का निर्माण किया जावे तो छोटे व्यापारियों को व्यापार करने मंे सुविधा होगी और राज्य सरकार को अतिरिक्त आय के साथ मंडी व्यापार में प्रतिस्पर्धा बड़ेगी।
श्री व्यास ने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि इतने बड़े-बड़े घटनाक्रम होने के बाद भी जिले के जिम्मेदार बड़े अधिकारियों द्वारा अनभिज्ञ रहना और कार्यवाही नही करना कही न कही राजनैतिक दबाव दर्शाता है। ऐसे कृत्य से चुनावी साल में किसान को किसान आंदोलन की तरफ मजबूरी में ध्यान आर्कषित होना दर्शाता है।
श्री व्यास ने मांग की कि इन सभी विषयों पर संज्ञान लेकर तुरन्त कार्यवाही की जायें। और मंदसौर मंडी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जायें।