महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ मार्च ;अभी तक; मंदसौर विष्वविद्यालय द्वारा संचालित मंदसौर आयुर्वेद एवं मेडिकल हॉस्पिटल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 10/03/23 से दिनांक 16/03/23 तक महिला स्वास्थ्य संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत महिलाओं के लिए निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आायोजन किया है। जिसके शुभारंभ मे महाराणा प्रताप बसस्टेण्ड से प्रारंभ होकर बी.पी.एल चौराहा होती हुई गांधी चौराहा तक रैली निकाली गई।
रैली को राष्ट्रपति द्वारा पुरूस्कृत श्रीमति अरबीना शेख, श्रीमति श्वेता नाहटा, श्रीमति अनुरेखा जैन, ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, श्रीमति आयुषी तारापुरा, श्रीमति प्रीति जैन एवं मंदसौर विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रिगेडियर भरत सिंह रावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में संस्था के छात्र/छात्राओ एवं प्राध्यापको द्वारा भाग लिया गया। रैली के समापन में एक नुक्कड़ नाटक द्वारा महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु संदेष दिया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. दीपक यादव एवं हास्पिटल अधीक्षक डा. विवेक जोग उपस्थित रहे। उनके द्वारा सप्ताह तक चलने वाले निःषुल्क षिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य परामर्ष हेतु हॉस्पिटल आने का आग्रह पूर्वक निवेदन किया गया।