महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ नवंबर ;अभी तक; जिला आयुष अधिकारी डाॅ ओमनाथ मिश्रा की पुत्री मधुमिता मिश्रा ने दिल्ली में आयोजित हुई मिसेज इंडिया प्रतियोगिमा में नाॅर्थ जोन की विजेता का खिताब हासिल किया एवं राष्ट्रीय लेवल पर प्रतियोगिता में टाॅप पांच में मधुमिता रही।
मधुमिता मिश्रा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भारत भर से पंाच हजार महिलाओं ने भाग लिया था जिसमें से 500 महिलाओं को शार्ट लिस्ट किया गया था। प्रतियोगिता का फायनल 1 नवम्बर 2020 को दिल्ली में आयोजित हुआ था। जिसमें बतौर निर्णायक अभिनेत्री और पूर्व मिसेज वल्र्ड डाॅ अदिति गोवारिकर मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि मधुमिता मिश्रा के पिता डाॅ ओमनाथ मिश्रा मंदसौर के जिला आयुष अधिकारी के पद पर कार्यरत है तो माताजी माधुरी मिश्रा सेन्ट थाॅमस स्कूल में व्याख्यता है। मधुमिता की भी शिक्षा मंदसौर में ही हुई है। मिसेज इंडिया की नार्थ जोन की विनर मधुमिता की स्कूली शिक्षा सेन्ट थाॅमस मंदसौर में हुई और मंदसोर के एमआईटी काॅलेज से इंजिनियरिंग की उसके बाद चेन्नई से एमबीए की डिग्री हासिल की। वर्तमान में मधुमिता पुणे में टाटा ग्रुप की टीसीएस में कार्यरत है। उनका विवाह रामजन्म भूमि अयोध्या में हुआ है।
Post your comments