मंदसौर के शरीफ हुसैन पठान को मिली खलीफा की उपाधि

7:02 pm or February 21, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 21 फरवरी अभीतक । मंदसौर के शरीफ हुसैन पठान को खलीफा (सूफी) पद की उपाधि दी गई है। महाराष्ट्र के अकोला मजलापुर में हुए आयोजन में हजरत मोहतरम पीर जनाब डा. रफीक आलम हुसैनी साहब द्वारा शरीफ हुसैन पठान को खलीफा की उपाधि ग्रहण करवाई गई। शरीफ हुसैन पठान सेवानिवृत्त एएसआई है और वह इस्लाम धर्म के सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए सद्भावना और एकता के कार्यो में जुटे हुए है। इस अवसर पर कुतुबे आलम हुसैनी जलालाबाद शरीफ मजलपुर में देशभर के लगभग सभी राज्यों के खलीफाओं की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित हुआ। अस अवसर अब्दुल कदीर, अब्दुल वहाब खान, आरीफ बैग, नवाब बैग, सोहेले बैग, फैजान पठान, फरहान पठान, शराफत खान, मुबारिक अली, मोहम्मद ताहिर मदारी, मोहम्मद अमजद कादरी, इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल मंदसौर की प्राध्यापिका गुलनाज अली, शबनम पठान, हसनैन पठान, हमजा पठान आदि सहित अनेक स्नेहीजनों के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, केरल सहित अन्य राज्यों से आए सभी धर्मों के नागरिक भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी ने कुतुबे आलम हुसैनी जलालाबाद शरीफ के परिसर में सूफी मोहम्मद शरीफ हुसैन कादरी खलीफा (सूफी) का स्वागत सम्मान किया गया । यह जानकारी शाहिद पठान द्वारा दी गई है।