महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ फरवरी ;अभी तक; दशपुर नगरी मंदसौर में विराजमान श्री खाटू नरेश बाबा का पंचम फाल्गुन मेले का शुभारंभ आज एकादशी 16 फरवरी को आध्यात्मिक गुरु श्री भीमाशंकर जी शास्त्री, श्री शिवकरण जी प्रधान, वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया के हाथो होगा।

मेला आयोजक श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर एवम आशीष नवाल ने जानकारी देते हुवे बताया की 16 फरवरी एकादशी पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। 5 मार्च को मेले के समापन पर मेला व्यापारियों का सम्मान भी किया जायेगा।
खाटूश्यामजी मंदिर ट्रस्ट एवम गुरु एक्सप्रेस मेला समिति द्वारा नगर एवम आसपास के श्याम प्रेमियों से यह अपील की गई है कि फाल्गुन मेले में सपरिवार पधार कर मेले का आनन्द लेवे एवम धर्म लाभ प्राप्त करें।