महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ नवंबर ;अभी तक; दंतोपथ ठेंगड़ी जन्मशताब्दी वर्ष पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मंदसौर नगर स्थित बालागंज, खटीक मोहल्ला,एवं दत्त मंदिर मार्ग पर स्वदेशी अपनाओं-देश बचाओ अभियान चलाया।
इस अभियान के अन्य अंतर्गत घर-घर जाकर पत्र वितरण किये व नुक्कड़ सभा के माध्यम से आमजन को जागरूक कर अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के साथ ही हमारी भारत देश की आर्थिक व्यवस्था को स्वदेशी के माध्यम से और अधिक कैसे मजबूत करे इस बारे में बताया गया। इस दौरान हमारे देश मे निर्मित वस्तुओं को अपनाने व चीनी व विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया गया ताकि हमारा देश आत्मनिर्भर भारत बने,हमारे आसपास के लघु उद्योग, कुटीर उद्योग,गृह उद्योग,एवं गौशालाओ में बनाए हुए स्वदेशी वस्तुओं का अपने देनिक जीवन मे उपयोग करने व दिपावली के महापर्व पर हमारे देश की मिट्टी से दीपक बनाने वाले कुम्भकार समाज के द्वार बनाये गए दीपक खरीदने व उपयोग करने के साथ ही हमारे देश मे निर्मित वस्तुओं को अपनाने के बारे में जानकारी देकर बताया गया।
इस अवसर पर जिला सयोंजक राजेश चौहान, स्वदेशी जागरण मंच के मुकेश गुर्जर, अरविंद बावने, विजय नागोरे, बाबूलाल प्रजापति, मोहनलाल माली, विजय नागोरे, कारूलाल नागोंरे, प्यारेलाल बानिए, सुनील ग्वाला, पुलकित नागर, मुकेश गुर्जर, दीपक राठौर, हरीश साल्वी, अर्जुन कुमावत, स्वदेशी जागरण मंच के सभी साथीगण उपस्थित थे।
Post your comments