महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ नवंबर ;अभी तक; आगामी दिसंबर एवं जनवरी माह मे नगरिय निकाय चुनाव संभावित है। नगरिय निकाय चुनाव को देखते हुये कांग्रेस संगठन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। तैयारियो के प्रथम चरण में मंदसौर नपा में वार्ड पार्षद चुनाव हेतु योग्य एवं संभावित नामो की पेनल तैयार करने हेतु जिला कांग्रेस के निर्देश पर शहर ब्लाॅक कंाग्रेस द्वारा आगामी 25 नवम्बर तक इच्छुक कांग्रेसजनो एवं समाजसेवियो आदी से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक कांग्रेसजन व अन्य आवेदन पत्र प्राप्त कर तय समय सीमा में तय मापंदड के अनुसार जमा करवाये।
शहर ब्लाॅक कंाग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने मंदसौर नगर के चालिस वार्डो हेतु नवीन आरक्षण व्यवस्था के तहत वार्ड पार्षद का चुनाव लडने के इच्छुक कांग्रेसजनो से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर समाजसेवा व अन्य कार्यो के माध्यम से लगे जनसेवी भी आगामी 25 नवम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन जिला कांग्रेस कार्यालय एवं शहर ब्लाॅक कंाग्रेस कार्यालय जम-जम सेल पुराना लक्कडपीठा कार्यालय से भी संपर्क कर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9229687869 पर संपर्क कर सकते है।
यह जानकारी जिला कंाग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने दी है।
Post your comments