महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ मार्च ;अभी तक; महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी में धुलेंडी पर्व पर 8 मार्च को 10वी विशाल रंगारंग महागैर संतों के सानिध्य में निकाली। महागैर में शामिल गुलाल फायटर ने मंदसौर नगर को रंगों से सराबोर कर दिया। इस ऐतिहासिक गैर में नगर के बच्चे, युवा व वृद्धों ने उत्साह से भाग लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। महागैर ने ऐसा समा बांधा की हर चेहरे पर रंग गुलाल नजर आया।

