महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ मार्च ;अभी तक; भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के द्वारा मंदसौर के नूतन क्रिकेट स्टेडियम में जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 16 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस खेले गये मैचों में वेस्ट जोन एवं नार्थ जोन ने जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषि धवन भी नार्थ जोन से खेल रहे है। जिसको लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

दूसरा मैच हेड क्वार्टर व नार्थ जोन के बीच खेला गया। हेड क्वार्टर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये। जिसमें उमंग शर्मा ने 66 रन, चेतन शर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। ऋषभ बंसल ने 2 विकेट लिये। जवाब में नार्थ जोन ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। नार्थ जोन के बेट्समैन ऋषि धवन ने 59 रन (नाबाद ), प्रिंस मेहरा ने 32 रन, अर्जुन रापरिया ने 29 रन (नाबाद) एवं गगन ने 29 रन बनाये। राजेन्द्र बिस्ट ने 3 विकेट व आकाशसिह ने 1 विकेट लिया।
दोनों मैच के अम्पायर अरविन्द कुमार उज्जैन, विजेन्द्र परिहार भोपाल, मोहम्मद इरफान भोपाल, स्कोरर नवीन खोखर मंदसौर रहे।
आज प्रातः 10 बजे नार्थ जोन व ईस्ट जोन के बीच पहला मैच होगा। दूसरा मैच दोप. 2 बजे साउथ जोन व नार्थ ईस्ट जोन के बीच नूतन स्टेडियम में होगा।