महावीर अग्रवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद दगदी ने कहा कि और नरेंद्र मोदी देश की आम जनता के नेता बन गए हैं जनता की समस्याओं को हल करना उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना उनके जीवन का लक्ष्य बन गया है यही कारण है कि आपके द्वारा जो भी कार्य किया गया वहां सफल हो गया है चाहे नीतिगत सुधार हो या आर्थिक पहल कोरोना वायरस का टीका हो या उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास हो या औषधि वितरण योजना स्वच्छता अभियान या अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर ऑल इंडिया में नरेंद्र मोदी फैंस ग्रुप का गठन किया गया है।
मन्दसौर ३ मई ;अभी तक; नरेंद्र मोदी फैंस ग्रुप के जिला शाखा की कार्यकारिणी का गठन किया गया कार्यकारिणी गठन समारोह के अवसर पर नरेंद्र मोदी फैंस ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद दगदी प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती रेखा सोलंकी उज्जैन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापत एवं संगठन मंत्री श्रवण कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के आरंभ में प्रदेशाध्यक्ष श्री दगधी द्वारा मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती पूजा सेन, नगर अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला बैरागी, जिला उपाध्यक्ष उषा कुमावत, सचिव श्रीमती सोनम योगी, महामंत्री अरुणा आगरे, सह सचिव श्रीमती दीपिका परमार, श्रीमती जया सेन आदि को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दायित्व दिए गए एवं आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पुनः कमल खिलाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला बैरागी द्वारा अतिथियों को शाल श्रीफल एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।