महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ मार्च ;अभी तक; वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर शहर के सीवरेज सिस्टम को सुधारने की पहल की है। विधायक श्री सिसोदिया ने इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखकर मंदसौर के सीवरेज सिस्टम हेतु प्लान की स्वीकृति की बात कही। जिस पर मंत्री श्री सिंह ने अमृत योजना के तहत स्वीकृत परियोजना का हवाला देते हुए मंदसौर नगर पालिका से डीपीआर भोपाल भिजवाने की बात कही है। इस जवाब के बाद विधायक श्री सिसोदिया ने मंदसौर नगर पालिका से आग्रह किया है कि नगरपालिका शीघ्र से शीघ्र डीपीआर भोपाल भिजवाए, ताकि इस परियोजना पर कार्य शुरू किया जा सके।
*प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मार्च को विधायक श्री सिसोदिया ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि मध्यप्रदेश की बड़ी नगर पालिका में मंदसौर शहर शामिल है। शहर करीब 15-20 किलोमीटर रेडियस में फैला है। यहीं पर भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर भी स्थित है और शासन ने शहर को पवित्र नगर का दर्जा भी दिया हुआ है।
किंतु पुराने या नए शहर में पानी की निकासी को लेकर कोई कार्ययोजना मास्टर प्लान में शामिल नहीं है। शहर का सारा पानी नालियों के माध्यम से तेलिया तालाब, नाहर सय्यद तालाब एवं शिवना नदी में मिलता है। इसलिए शहर की दरकार है कि अमृत योजना के तहत इसे सीवरेज योजना का लाभ मिले।
विधायक श्री सिसौदिया के पत्र पर मंत्री श्री सिंह ने जवाब में बताया कि भारत सरकार की अमृत योजना चरण 2 के अंतर्गत आपकी विधानसभा के मंदसौर शहर के लिए राशी रुपए 150 करोड़ की सीवेज परियोजना राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत करके भारत सरकार को भेजी गई है। मंदसौर निकाय स्तर पर डीपीआर तैयार करने का कार्य प्रगति पर है। आपसे अनुरोध है कि नगर पालिका मंदसौर से सीवेज परियोजना की डीपीआर को शीघ्र तैयार कराकर संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को प्रेषित करवाएं, जिससे परियोजना का कार्य प्रारंभ हो सके।
इस पत्र के पश्चात विधायक श्री सिसोदिया ने नगरपालिका मंदसौर से अनुरोध किया है कि योजना के डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करवा कर भोपाल भेजें ताकि मंदसौर नगर को सीवेज योजना की सौगात प्राप्त हो सके।