महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 9 नवंबर ;abhi tak; मंदसौर जिला सेन समाज ने थाना प्रभारी श्री गोपाल सूर्यवंशी को सिटी कोतवाली पर ज्ञापन देकर खानपुरा स्थित समाज के सत्यनारायण मंदिर पर असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन पत्थर फेंकने तथा मंदिर को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि समाज का खानपुरा में श्री सत्यनारायणजी का मंदिर स्थित है। जहां पर भगवान सत्यनारायणजी, सेनजी महाराज, नारायणमाती, भोलेनाथजी, हनुमानजी आदि प्रतिमाएं स्थापित है। साथ ही अनुरागी बापू का समाधी स्थल भी यहां है। समाज सहित क्षेत्र के नागरिक यहां दर्शन, पूजन व अर्चन करने नियमित आते है। इस मंदिर में कुछ असामाजिक तत्व आये दिन पत्थर फैंकते है तथा मंदिर को नुकसान पहुंचाते है। जिससे समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। मंदिर के पीछे भी कई असामाजिक लोग जुआं, सट्टा खेलते है तथा मदिरा पान करते है। मांग की गई कि ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उन पर प्रकरण दर्ज किया जाए तथा आगे से इस तरह की घटनाएं न हो इस हेतु क्षेत्र में पुलिस गश्त लगवाने की कृपा करे।
ज्ञापन का वाचन समाज प्रवक्ता ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष फकीरचंद परिहार, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सकवाया, ईश्वरलाल गंगवाल, डॉ. घीसालाल गंगवाल, युवा अध्यक्ष आदित्य सेन मारोठिया, दिनेश गेहलोद, कमल मारोठिया, अशोक सेन, धीरज गंगवाल, अशोक चौहान, महेश सेन, लक्ष्मीनारायण सेन, पुरनमल सेन, मुकेश कुमार सेन, कमलेश मारोठिया, संजय सकवाया, नन्दकिशोर गेहलोद, लाभचन्द सेन, मगनीराम गंगवाल, राजू सेन, राकेश मारोठिया, अशोक सेन आदि उपस्थित थे।
Post your comments