विजय सिंह सीधी से
सीधी, 14 जनवरी ;अभी तक; मकर संक्रांति के सोन नदी महेशन घाट मेला में दूषित चाट – फुल्की खाने से करीब 200 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों का इलाज रामपुर नैकिन अस्पताल एवं चुरहट में किया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुये कलेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि मरीजों के इलाज हेतु जिले के अन्य चिकित्सालयों से मेडिकल की टीम रामपुर नैकिन व चुरहट भेजी गई है। फिलहाल अभी किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। पीड़ितों में अधिकांश संख्या महिलाओं- बच्चों की है।
यह पूरा मामला रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र खेड़ा में सोन नदी के पास हुआ। यहां संक्रांति का मेला लगा हुआ है। इसमें शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों ने मेले में लगी दुकानों से चाट-फुलकी खाई। इसके 1 से 2 घंटे बाद सभी व्यक्ति बीमार होने लगे। लोग बेहोश होकर गिर रहे थे। मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहा है।
बीमारों में ग्राम पंचायत क्षेत्र कुआं, भीतरी, ममदर व झलवार के लोग ज्यादा है। डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और स्वीपर भी बीमारों का इलाज कर रहे हैं। मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के क्षेत्र के लोगों को लगी वैसे ही समाजसेवी, पुलिस तथा जनप्रतिनिध मौके पर पहुंचे।