पन्ना संवाददाता
पन्ना २ मई ;अभी तक; मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय आह्वान पर संगठन से जुड़े जिल्रे के पत्रकारों ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा। प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के निर्देशन में एवं क.संभागीय अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा के मार्गदर्शन में मजदूर दिवस पर सौपे गए ज्ञापन पत्र में
पत्रकारों से संबंधित 21 सूत्री मांगे अलिखित है जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार भवन की लीज डीड मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों को सही ढंग से क्रियान्वयन श्रम विभाग के सहयोग से कमेटियों का गठन संभाग व जिला स्तर पर पत्रकार प्रकोष्ठ की स्थापना डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता दिए जाने श्रद्धा निधि का लाभ सभी पत्रकारों को दिये जाने बिना समिति की अनुशंसा पर अधिमान्यता कार्ड ना दिए जाने श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन किया जाने तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किया जाने तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी की अनुशंसा पर ही दिए जाने राज्य सरकारों के विश्राम भवनों पर रुकने की सुविधा पत्रकारों को प्रदान की जाने संबधी मांगे सामिल है।

