महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ मई ;अभी तक; 2374 करोड रूपये की लागत से बनने वाली कयामपुर-सीतामऊ दाब युक्त सुक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का शुभारम् की मुख्य सभा कृर्षि उपज मंडी सीतामऊ में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद और जनसेवा मित्रों से उनके अनुभव भी सुनें। संवाद के पश्चात सभी प्रतिभागियों के उन्होने फोटो भी खिचवाये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों एवं परामर्शदाताओं द्वारा अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा भंेट कर अभिनंदन किया।
बैठक में संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी, विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा, अर्चना भटट, नवांकुर संस्था से नागेन्द्रसिंह सिसोदिया, इन्द्रजीत भटट, दिलीप भटनागर, दिनेश सोंलकी, परामर्शदाता हरिओम गंधर्व, रूपदेवसिह सिसोदिया, संदीप शर्मा, रघुवीरसिह, रविकांत शर्मा, सत्यनारायण, मंजु भावसार, गोपाल लोहार, धारणा गंधर्व, चेतना पोरवाल, रामदयाल मीणा, दशरथ नायक, राजमल प्रजापति सहित जिले की नवांकुर संस्था प्रतिनिधी एवं परामर्शदाता, प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता विशेष उपस्थित थे।