मरगढ़-पंचपिपलिया स्‍टेशनों के मध्‍य किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को सस्‍पेंड किया  गया           

7:53 pm or September 17, 2023
 महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ सितम्बर ;अभी तक; लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्‍टेशनों के मध्‍य किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को सस्‍पेंड किया गया है जिसके कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई है। रेस्‍टेारेशन कार्य प्रगति पर है:-
1.        16 सितम्‍बर, 2023 को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा(सुधार पूर्व में 17 सितम्‍बर   था)
2.        17 सितम्‍बर, 2023 को मिरज से चली गाड़ी संख्‍या 12493  मिरज निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया कल्‍याण-भुसावल-इटारसी-.भोपाल-बीना- वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी-  ग्‍वालियर-आगरा कैंट- मथुरा जं
3.         17 सितम्‍बर, 2023 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल दाहोद एक्‍सप्रेस  नागदा स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नागदा से दाहोद के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
4.         16 सितम्‍बर, 2023 को बीकानेर से चली गाड़ी संख्‍या 04711 अहमदाबाद स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से बान्‍द्रा टर्मिनस के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
5.         16 सितम्‍बर, 2023 को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर गांधीनगर शांति एक्‍सप्रेस अहमदाबाद पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा 17 सितम्‍बर को 19309 गांधीनगर इंदौर एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद स्‍टेशन से पूर्वानुसार परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।
6.         17 सितम्‍बर, 2023 को उदयपुर सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 22902 उदयपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस वाया उदयपुर सिटी-हिम्‍मतनगर-असारवा- अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी।
7.            17 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस  बीकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस निरस्‍त
8.         18 सितम्‍बर, 2023  को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19339  दाहोद भोपाल एक्‍सप्रेस नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।