छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा एक सितम्बर ;अभी तक; जिले के सांसद नकुलनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे है इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने हेलीकाप्टर से जिले के सबसे ज्यादा बारिश से प्रभावित क्षेत्रो का हवाई दौरा किया और जगह जगह हवाई लेंडिंग कराकर प्रभावित फसलों को देखा और क्षेत्र के किसानो और आमजनो से नकुसान को लेकर चर्चा की है
जिले के सांसद नकुलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की महाकोशल मैं सबसे ज्यादा नुक्सान छिंदवाड़ा जिले की फसलों को हुआ है साथ ही बड़ी संख्या मैं मवेशी बहे है लोगो के घर बहे है मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की चिट्टी लिखकर स्पेशल पैकेज देने की बात कही है साथ ही नकुलनाथ ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त की और कहा की मैं बचपन से उनसे मिलते आया हूँ और मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ
ज्ञात हो की छिंदवाड़ा मैं विगत दिनों 36 घंटे से आधी बारिश ने पूरे जिले मैं कोहराम मचाया है सभी नदी, नाले उफान पर आ गए थे, निचली बस्तियों और ग्रामीण इलाको मैं पानी भर गया था जिसके चलते लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था, कई विधानसभा क्षेत्रों मैं पुलिया और पुल बह गए है खेत जलमग्न हो गए है फसले पूरी चौपट हो गई है
Post your comments