देवेश शर्मा
मुरैना 24 जून ;अभी तक; मुरैना नगर निगम का महापौर पद इस बार अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होने के कारण चुनाव प्रचार की कमान उनके पतियों ने संभाल रखी है। इस चुनाव में कांग्रेस की शारदा सोलंकी, भाजपा की मीना जाटव तथा बसपा की ममता मौर्य के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी का चुनाव प्रचार का जिम्मा उनके पति राजेन्द्र सोलंकी सँभाल रहे हैं तो भाजपा प्रत्याशी मीना जाटव के लिए उनके पति मुकेश जाटव दिन रात एक किये हैं।बसपा प्रत्याशी ममता मौर्य के पति रमाकांत पिप्पल भी अपनी पत्नी को विजय श्री दिलाने चुनावी दंगल में कूद गए हैं।इस तरह पत्नियों के चुनाव प्रचार की लगाम इस बार पतियों के हाथ में है।उन्होंने चुनावी दंगल में अपनी अपनी पत्नियों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
Post your comments