पन्ना संवाददाता
पन्ना १९ जून ;अभी तक; पन्ना जिले के अजयगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र के एक हत्यारोपी युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। यह युवक महाराष्ट्र से भागकर आया था और लंबे समय से पन्ना जिले के अजयगढ़ में फरारी काट रहा था। जहाँ उसे बगराजन माता मंदिर के पास में तमंचे सहित गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में आज पन्ना पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह आरोपी युवक बाहरी जिले का होने से उससे कड़ाई से पूँछताछ की गई। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह महाराष्ट्र प्रदेश के कोल्हापुर जिले में धारा 302 के अपराध में 5 वर्ष से फरार चल रहा है जिस पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा इनाम भी घोषित है उक्त व्यक्ति को अवैध कट्टा कारतूस लिए होने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया आरोपी का अपराध धारा 25- 27 आर्म्स एक्ट का होने से माननीय न्यायालय अजयगढ़ में पेश किया गया। जहां से माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।