महाराष्ट्र की यावल सेंचुरी से खरगोन क्षेत्र में आए टाइगर ने ग्रामीण को घायल किया

6:13 pm or March 9, 2023
आशुतोष पुरोहित
खरगोन ९  मार्च  ‘अभी तक; : मध्य-प्रदेश के खरगोन वन मंडल क्षेत्र के चिरिया रेंज में संलग्न महाराष्ट्र से आये टाइगर ने उसे परेशान किये जाने के दौरान एक ग्रामीण को घायल कर दिया ।
खरगोन के वन मंडलाधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के यावल रेंज से खरगोन जिले के चिरिया वन परिक्षेत्र  में आए टाइगर ने कल सायं उसे परेशान किए जाने के दौरान एक ग्रामीण पर हमला बोल कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में टाइगर की बजाय तेंदुए पाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि टाइगर को दिन भर से वापस भेजने के प्रयास फिलहाल असफल सिद्ध हुए हैं। इंदौर स्थित रालामंडल की टीम को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी इसी क्षेत्र में टाइगर के पग मार्क देखे गए थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हंगामे के चलते टाइगर को वापस भेजे जाने में परेशानी आ रही है।
भीकनगांव के अनुविभागीय अधिकारी (वन) दिनेश वास्केल ने बताया कि कल रात महाराष्ट्र के यावल सेंचुरी से टाइगर खरगोन के चिरिया रेंज के अंबा डोचर क्षेत्र में आ गया था और यहां बड़ा शिकार करने के बाद वह आराम करना चाहता था। उसकी उपस्थिति की सूचना मिलने के चलते ग्रामीणों ने उसे परेशान करना शुरू किया और इसके चलते वह उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 10-12 किलोमीटर मूवमेंट करने के बाद यू टर्न लेकर दक्षिण दिशा की ओर लौटा और खुशियाली गांव में एक छोटे से खेत में करीब 4 घण्टे बैठ गया।
इसी दौरान किसी ग्रामीण ने उसकी पूंछ के समीप डंडे से जमीन को ठोका जिसके चलते वह आक्रामक होकर उस पर झपट पड़ा और उसे घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण को खंडवा जिले के पंधाना में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि काफी समझाइश के बावजूद होली के रंग में रंगे 300 से अधिक ग्रामीण टाइगर के पीछे अनियंत्रित होकर भाग रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि टाइगर रात्रि में अपने क्षेत्र में चले जायेगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग के अमले की ड्यूटी लगाकर टाइगर के मूवमेंट की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को सचेत कर जंगल न जाने और टाइगर को परेशान न करने की अपील की गई है