अरुण त्रिपाठी
रतलाम ११ सितम्बर ;अभी तक; माणकचौक स्थित बडा महालक्ष्मी मंदिर पर श्राद्ध अष्टमी महालक्ष्मी जन्मोत्सव पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया । रात्रि 08 बजे महाआरती की गई, महाआरती मे विशेष रूप समाज सेवी श्री जनक नागल, पूर्व पार्षद अशोक यादव, प. कृष्ण गोपाल शर्मा, भाजपा नेत्री रत्ना पाल,अमित देवडा , आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंदिर सेवा समिति द्धारा अतिथि श्री जनक नागल, प. गोपाल कृष्ण शर्मा, कुलदीप त्रिवेदी, रत्ना पाल, अखिलेश दुबे, आदि का स्वागत श्री मुकेश त्रिवेदी, लव सोलंकी, प्रथमेश बैरागी आदि द्धारा किया । महालक्ष्मी जी तस्वीर भेट की गई।
Post your comments