महावीर इंटरनेशनल का ‘‘छतरी अभियान’’, धूप और बरसात से बचाव हेतु फल फ्रूट सब्जी आदि बेचने वालों को बड़ी छतरी वितरित की

1:14 pm or August 18, 2023

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक;  महावीर इंटरनेशनल संस्था का राष्ट्रीय पायलट प्रोजेक्ट ‘‘छतरी अभियान’’ के अंतर्गत मंदसौर केंद्र द्वारा अपने पहले चरण में महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित निर्धन रेहाड़ी वालों को धूप और बरसात से बचाव हेतु केनौपी – बड़ी छतरी प्रदान की गयी।
                           जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने बताया इस प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य निर्धन रेहाड़ी (फल फ्रूट सब्जी आदि बेचने) वालों को धूप और बरसात से राहत प्रदान कराना है, उनके व्यवसाय में कोई बाधा ना आए इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह कार्य की शुरुआत की है, आने वाले दिनों में महावीर इंटरनेशनल द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से इस प्रोजेक्ट को विस्तारित किया जाएगा।
                    संस्था अध्यक्ष सुनील मित्तल ने बताया महावीर इंटरनेशनल संस्था समाज के छोटे तबके के लोगों की सहायता करने के लिए सदेव तत्पर रहता है, आज इस प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित रेहड़ी वालों को केनौपी प्रदान कर की गई है।
                         इस अवसर जॉन सेक्रेटरी राजेंद्र नाहर, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष निर्मल सुराना,राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, भागचंद्र खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पीसी कुमावत, सह सचिव प्रतीक पोखरना, कार्यकारिणी सदस्यगण अनिल बाफना, अनिल खाबिया, अरविंद कुदार, पवन सोनी, विकास गोदावत, यश चौधरी, कपिल चोरड़िया, नवीन छिंगावत, वीरेंद्र डोसी, अखिलेश धींग, लोकेन्द्र फाफ़रिया, भावेश बक्शी, ऋषि मित्तल, अमन गर्ग, विनय कुमावत एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। आभार सचिव सीए आयुष जैन ने माना, छायाकार प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया ने किया।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *