श्याम त्रिवेदी।
झाबुआ 22 अक्टूबर ;अभी तक; मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की पेटलावद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। महिला के साथ पांच आरोपियों ने दो बार बलात्कार किया। पांच आरोपी मे एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर पेटलावद थाने मे फरियादी द्वारा 21 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया गया। फरियादीया द्वारा पुलिस को बताया गया कि 17 अक्टूबर 2020 को दशरथ (जो कि पीडित के घर के सामने रहता है) वह एक मकान मे ले गया जहां उसके अन्य साथी हिरालाल, रितेश, कोमल, ओर एक नाबालिग पहले से मकान के अंदर बैठे थे। फिर पांचों आरोपियों ने फरियादीया के साथ बारी बारी से बलात्कार किया व धमकी दी कि यदि वह बात किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। अगले दिन फिर दिनांक 18अक्टूबर.2020 को उन्हीं पांचों आरोपियों ने पीडित को कानवन रोड तरफ जंगल मे एक नाले मे ले जाकर जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया एवं पूनः धमकी दी जिससे कि पीडिता डर गई।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पीडिता द्वारा पेटलावद थाने पर घटना की जानकारी देने पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्र 502/2020 धारा 366,376(2)(एन),376(डी),342,506, भादवि एवं 3(2) व्ही एसटी/एससी एक्ट का पंजीबद्व किया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की गिरफतारी के लिए थाना प्रभारी पेटलावद संजय रावत को कडे निर्देश दिए गए थे। थाना पेटलावद द्वारा आधा दर्जन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा सभी आरोपियों के घरों एवं अन्य जगहों पर दबिश देकर सभी पांचों आरोपियों दशरथ पिता रतलालल उम्र 27 निवासी पेटलावद, हिरालाल पिता अमरसिंह 24 निवासी सरदारपुर जिला धार , रितेश पिता प्रदीप 18 निवासी तलावपाडा पेटलावद, कोमल पिता हिरालाल 21 निवासी तलावपाडा पेटलावद एवं एक नाबालिग पुलिस ने गिरफतार कर लिया गया। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Post your comments