महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 7 सितम्बर ;अभी तक; बड़े साथ ओसवाल महिला मंडल के तत्वाधान में महिला मंडल की सदस्य जो शिक्षिका हैं, उनका कोरोना महामारी के चलते ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महिला मंडल उपाध्यक्ष हेमा हिंगड़ ने कहा कि एक बच्चे को इंसान का आकार देने में गुरु की भूमिका सबसे अहम होती है। मां-बाप के अलावा बच्चे सबसे अधिक समय अपने शिक्षक के साथ ही गुजारते है। यही कारण है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। हर साल पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस बार कोरोना काल में घर बैठे ही मंडल के सदस्यायें जो शिक्षक है उनका सम्मान किया है।
कार्यक्रम में शिक्षिका पुष्पा चंडालिया, चंदा संचेती, पुष्पा कोठारी, मधु चौरड़िया, निवेदिता नाहर, राखी हिंगड़, मीना पारीक, माया जैन, मधु कड़ावत, सपना मारू, कविता लोढ़ा, अनीता श्रीमाल आदि शिक्षकों को निर्मला मेहता, शशि मारू, प्रमिला लोढ़ा, दिव्या कांकरिया, निधि संघवी, राखी नाहर, आशा श्रीमाल, विनीता सिंघवी, सुषमा नाहटा, मंजू कीमती, शालिनी लोढ़ा आदि ने इस खास दिन की बधाई व शुभकामनाएं दी ।
Post your comments