दीपक शर्मा
पन्ना 19 मार्च अभीतक /जिला मुख्यालय मे संचालित मनहर महिला समिति की अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पारासर, प्राचार्य मुकेश पाठक, अवधेश दुबे तथा रवी जैन के खिलाफ बृजपुर थाना मे जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा के आवेदन पर विभिन्न धाराओं 420, 467, 468, 471, 34 के तहत विगत दो मार्च को मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामला माननीय उच्च न्यायालय मे लगाई गई रिट पिटीशन क्रमांक डब्लू पी 20161/2019 के तहत की गई है। मामले के संबंध में बृजपुर थाना में दर्ज किये गये प्रकरण में उल्लेख किया गया कि मनहर महिला समिति पन्ना का संचालन करने वाली समिति द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से बृजपुर में 19 जुलाई 2015 को पंचरत्न संस्कार हायर सेकेन्ड्रीय विद्यालय खोला गया था तथा इनके द्वारा महिला समिति पन्ना के नाम से गलत तरीके से यह संस्था ग्राम बृजपुर में संचालित की जा रही है। जबकी कोई भी संस्था की मान्यता निर्धारित स्थान के लिए ही मिलती है। उसकी आड में अन्य स्थान पर संस्था संचालित नही की जा सकती।
मामले की शिकायत तत्कालीन कलेक्टर को की गई थी। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच करता अधिकारी आर पी शुक्ला से जांच कराई गई। जिसमे यह पाया गया कि संबंधित पंच रत्न विद्यालय बिना अनुमति के मनहर कन्या हाई स्कूल शिक्षा समिति के नाम से संचालित किया जा रहा है। तथा कूट रचित दस्तावेज बनाकर उक्त विद्यालय को असली साबित करने के लिए सील फर्जी बनवाकर उपयोग मे लाया जा रहा है एवं क्षेत्र के बच्चो से राशि वसूल करके धोखा धडी की गई है। मामले की शिकायत होने के बाद उक्त मामला माननीय उच्च न्यायालय में पिटीशन दायर की गई थी। जिसमें न्यायालय के आदेश पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये गयें थे। उसी आधार पर संबंधितो के खिलाफ मामला बृजपुर मे मामला कायम किया गया। आवेदन में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के खाता क्रमांक 2078068272 तथा स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 10930241842 के माध्यम से भी अवैधानिक तरीके से लेन देन करने का उल्लेख किया गया हैं।
उक्त मामले को लेकर मनहर महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष रही राजमाता दिलहर कुमारी तथा शोभारानी वर्मा ने संबंधितो के खिलाफ पत्रकारवार्ता आयोजित कर गबन एवं भारी गोलमाल करने का भी आरोप लगाया है। जबकी उक्त मामले को लेकर प्राचार्य रहें मुकेश पाठक का कहना है कि यह मामला 2015 का हैं जबकी मै उस समय उक्त विद्यालय मे प्राचार्य के पद पर पदस्थ ही नही था। मेरी नियुक्ति एक जुलाई 2016 को बतौर प्राचार्य की रूप मे की गई थी। 2015 में संतोश शुक्ला प्राचार्य के पद पर रहें है। इसी प्रकार राजमाता दिलहर कुमारी तथा शोभारानी वर्मा द्वारा लगाये गये आरोपो को लेकर मनहर महिला समिति की अध्यक्ष रहीं श्रीमती स्नेहलता पारासर ने कहा कि राजमाता द्वारा एवं शोभारानी द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है इनके द्वारा लगातार झूठी शिकायते की गई क्योकि इन लोगो को समिति से प्रथक कर दिया गया था
Post your comments