मयंक शर्मा
खंडवा ३ नवंबर ;अभी तक; न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सपना पटवा की न्यायालय द्वारा आरोपी ( रक्षित निरीक्षक ) राहुल देवलिया पिता मदनगोपाल देवलिया उम्र 40 वर्ष निवासी सिविल लाईन खण्डवा का जमानत आवेदन निरस्त कर आरोपी को जेल भेजा । अभियोजन की ओर से जमानत पर अपत्ति सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री हरिप्रसाद बांके द्वारा ली गई ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मोहम्मद जाहिद खान , एडीपीओ , द्वारा बताया कि फरियादिया द्वारा दिनांक 16.02.2020 को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि , वह पुलिस लाईन खण्डवा में कार्यरत है तथा पुलिस लाईन खण्डवा में ही एनजीओ क्वाटर सतपुडा भवन में रहती है । दिनांक 15.02 . 2020 की रात्रि 09:00 बजे तक वह अपने क्वाटर में पर आई थी फिर खाना खाकर सो गई थी रात को करीब तीन से चार बजे की बात होगी , मेरे दरवाजे की बेल बजी जो लगातार कोई बजा रहा था तो मैंने जाकर देखा कि आर.आई. साब राहुल देवलिया के ड्रायवर प्रधान आरक्षक ब्रजेश पांडेयजी दिखे । मैने कहा आप क्यों बेल बजा रहे हो , तो बोले आर.आई. साब राहुल देवलिया ने बोला है । मेरे घर के उपर के फस्ट फ्लोर पर डी.एस.पी. ट्राफिक कोल साब रहते है । आर.आई. साब राहुल देवलिया वही रोज आते रहते हैं एवं इनकी पार्टियां भी वही चलती है । कुछ देर में आर.आई. साब राहुल देवलिया नीचे आकर सीधे घर में घुसे और बोले कि दरवाजा लगा लो , मैंने बोला सर मैं अभी दरवाजा नहीं लगा सकती । काफी रात्री है अपन कल सुबह बात करेंगे । फिर वह बोले कि तुम्हारा आर.आई. राहुल देवलिया घर आया है और तुम पानी भी नहीं पिला रही हो , फिर मुझे बोले घर पर कोई है तो नहीं , यह बोलकर घर के कमरे चेक करने लगे , मैं मौका देखकर बाहर आई और ड्रायवर को बोला कि आप सर को लेकर जाओ , उसके बाद आर . आई . साब राहुल देवलिया बाहर आकर चिल्लाने लगे कि तुम मेरे बारे में क्या बात कर रही हो और चिल्लाकर मुझे अंदर जाने को कहा । मुझे लगा कि वह चले जायेंगे पर वह मेरे पीछे घर के अंदर आ गये और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया फिर मेरे साथ बुरी नियत से बदतमिजी करने लगे और बुरी नियत से डुपटा चिख लिया और मेरे बायां हाथ मोड दिया फिर मैं उन्हें धक्का देकर अपना फोन लेकर घर के बाहर निकल आयी और लाईन से बाहर आ गई फिर मैंने अपने सीनियर अधिकारी को फोन लगया और घटना से अवगत कराया तथा मेरे मंगेतर जो खालवा में पदस्थ है , उनको फोन पर पुरी बात बतायी आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 123/2020 धारा 354 , 354 – ए व 456 भादस के प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त राहुल देवलिया लगभग आठ माह से फरार था , जिसे सी.आई.डी. द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष आज पेश किया गया ।
Post your comments