महू बड़वाह अकोला ब्रॉडगेज हेतु सर्वाधिक सात सौ करोड़ का आवंटन

5:52 pm or February 4, 2023
प्रदीप सेठिया
 बड़वाह ४ फरवरी ;अभी तक; खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने महू से बड़वाह खंडवा अकोला रेलवे लाइन के आमान परिवर्तन हेतु सर्वाधिक 700 करोड़ की धनराशि का बजट में आवंटन पर प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है स्मरण रहे 1 फरवरी से 147 वर्ष पुरानी ब्रिटिश सरकार के समय बनी ओमकारेश्वर व  महू के बीच हेरिटेज मीटर गेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज के कार्य हेतु बंद कर दिया गया है किसी समय प्रसिद्ध फिल्म कलाकार दिलीप कुमार ने फिल्म शूटिंग के दौरान इस मीटर गेज ट्रैक् पर रेल यात्रा की थी व बलवाड़ा स्टेशन पर भी शूटिंग की थी
बापू इंदौर में 1935 में हिंदी सम्मेलन में भाग लेने हेतु पधारे थे
बता दें कि देश आजाद होने के पहले महात्मा गांधी ने इस मीटर गेज लाइन पर खंडवा से इंदौर तक की यात्रा की थी