मांगलियागांव स्‍टेशन यार्ड रोड अंडर ब्रिज 01 माह तक बंद 

7:51 pm or May 25, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  २५ मई ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे  रतलाम मंडल के  इंदौर-देवास-उज्‍जैन दोहरीकरण कार्य के तहत उज्‍जैन से बरलई तक दोहरीकरण का कार्य संपन्‍न हो चुका है तथा  बरलई – लक्ष्मीबाई नगर खंड में दोहरीकरण कार्य जारी है। इस दोहरीकरण कार्य के तहत मंगलियागांव स्टेशन यार्ड के इंदौर की तरफ का रोड अंडर ब्रिज डेवलपमेंट कार्य के चलते 28 मई से 27 जून, 2023 तक आवागमन बंद किया जा रहा है अर्थात इस दौरान इस ब्रिज से किसी प्रकार का आवागमन नहीं होगा।
मंगलियागांव स्टेशन यार्ड  रोड अंडर ब्रिज बंद होने की स्थिति में किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता  सिंगापुर शहर टाऊनशिप की ओर जाने के लिए ए बी रोड, इंदौर साइड से समपार  संख्‍या 50 एवं देवास साइड से समपार संख्‍या 45 का उपयोग कर सकते हैं।