आनंद ताम्रकार
बालाघाट 15 मार्च ;अभी तक; मां और बेटे बाइक में सवार होकर डॉक्टर को दिखाने बालाघाट जा रहे थे उन्हें क्या पता था की मौत उनका पीछा कर रही है तेज रफ्तार और बे लगाम डम्पर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी जिसमें इस भयानक हादसे में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बेटे ने जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड दिया।
जिले के लालबर्रा पुलिस थाना अंतर्गत बालाघाट लालबर्रा मार्ग पर स्थित लवादा टोल टैक्स नाका के समीप आज लगभग 12 बजे तेज गति से आते हुए डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। वहीं बाइक में सवार लालबर्रा मुरझड निवासी विजेन्द्र नगपुरे उम्र 35 वर्ष तथा उसकी मां सुकवंती नगपुरे उम्र 55 वर्ष डम्पर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं बेटे को विजेन्द्र जिला अस्पताल इलाज के लिये वाहन से ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस को जानकारी मिलते ही मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है तथा पुलिस फरार डम्पर और उसके चालक की तलाश में लगी है।