महावीर अग्रवाल
मंदसौर 19 मार्च अभीतक । अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल प्रजापत ने प्रेस नोट मे बताया कि मंदसौर जिले में मिट्टी के बर्तन, मूर्तियां , खिलौने बनाने का कार्य करने वाले कुम्हार भाईयो के लिए माटी कला बोर्ड भोपाल द्वारा पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है ।
बाबूलाल प्रजापत ने कहा है कि मंदसौर जिले के उन सभी कुम्हार भाईयो को पंजीयन करवाना चाहिए जिनका नाम माटी कला बोर्ड की सर्वे सूची में पूर्व में दर्ज किया गया है।
पंजीयन के लिए दिए गए निर्धारित फार्म में आवेदन भर कर जिला हथकरघा कार्यालय मंदसौर में जमा करवाए। पंजीयन उपरांत माटी कला का कार्य करने का प्रमाण पत्र (लाइसेंस) जारी होगा। माटी कला का कार्य करने वालों के लिए यह लाइसेंस बहुत उपयोगी होगा। आगामी दिनों में केंद्र सरकार की कुम्हार सशक्तिकरण योजना, माटी कला बोर्ड की कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अलावा अन्य माटी कला योजना में उपरोक्त पंजीयन प्रमाण पत्र (लाइसेंस) अनिवार्य होगा। अतः मंदसौर जिले के सभी कुम्हार भाईयो से निवेदन है कि शीघ्र ही पंजीयन के लिए आवेदन कर पंजीयन करवाए।
Post your comments