महावीर अग्रवाल
मन्दसौर, 21 फरवरी, अभीतक । सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, संजीत मार्ग, मंदसौर पर 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने कहा कि जन्म के बाद हम जो प्रथम भाषा सीखते हैं उसे मातृभाषा कहते हैं। मातृभाषा में सीखना बहुत आसान होता है। इसलिये हम अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए और इसे दिल से अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे