आनंद ताम्रकार
बालाघाट १५ मार्च ;अभी तक; जिले के खैरलांजी पुलिस थाना अंतर्गत सिवनघाट ग्राम में निवासरत 19 वर्षीय ओमेश्वरी राउत पिता सुखराम राउत ने अपने ही घर में लड़की में फांसी का फन्दा लगाकर जान गवा दी।
कल 14 मार्च को सुबह हुए इस हादसे में मृतिका ने किसी मानसिक अवसाद के चलते आत्मघाती कदम उठाया। मृतिका की शादी 15 दिन पूर्व ही तय हुई थी तथा आगामी 7 अप्रैल को उसका विवाह मुंडी कोटा महाराष्ट्र में तय हुआ था। मृतिका के पिता और मां दोनों नागपुर में मजदूरी का काम करते है तथा मृतिका अपनी दादी के साथ घर पर रहती थी।
पुलिस ने मामला कायम कर लिया तथा मृतिका पोस्टमार्टम महिला चिकित्साकों से करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के सबंध में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।