मानसी ने व्हाइट वॉटर में रोल स्कीमों रोल कर दिखाया

7:52 pm or February 6, 2023

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 06 फरवरी ;अभी तक;  प्राकृतिक जल की धारा में मानसी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। मानसी ने बताया कि वो प्रतिदिन 2 घंटे की प्रैक्टिस के अलावा इस खेल के तकनीकी पहलुओं के बारे में कौच द्वारा बताई गई तकनीक कारगर साबित हुई है। इस व्हाइट वॉटर में 360 डिग्री पर घूमकर अपनी सबसे बड़ी कला भी प्रदर्शित की।

दरअसल बहते जल की तेज धारा में रोल स्कीमों रोल स्ट्रोक लगाना एक अद्भुत और बहुत ही चुनौतियांे तथा हौसले का कार्य है जो मानसी ने प्राकृतिक जल धारा में सफलता पूर्वक कर दिखाया। इसमें मानसी जैसे ही हरे गेट को बिना टच किये पार किया दूसरे गेट को पार करने की इस तकनीक ने अच्छे अच्छे खिलाड़ियों को रोमांचित कर दिया।