प्रेम वर्मा
राजगढ़ 5 नवंबर :अभी तक: लीमाचौहान थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती व दल द्वारा मारपीट के अपराध मे शामिल आरोपी उप स्वास्थ्य केंद्र लीमाचौहान की महिला एएनएम गायत्री व उसके आरोपी पति पवन जाटव के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
लीमाचौहान थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि 30 अक्टूबर 2020 को दिलीप नागर निवासी ग्राम अरन्या माता ने थाना उपस्थित आकर बताया कि वह सुबह उप स्वास्थ्य केंद्र मे एएनएम गायत्री जाटव से उसकी पत्नी के प्रसव से संबधित कागजात मांगने गया था जिसको देने की एएनएम गायत्री जाटव ने मना किया।दिलीप ने बताया कि वह पहले भी कई बार इस काम को लेकर एएनएम गायत्री जाटव से मिला था पर गायत्री ने उसे बार बार बहाने बनाकर कागजात देने से मना किया। जब दिलीप ने कागजातो को न देने का कारण पूछा तो महिला एएनएम गायत्री व उनके पति पवन जाटव द्वारा दिलीप नागर के साथ सार्वजनिक रूप से गाली गलौच कर मारपीट की, मारपीट का विडीयो भी मौके पर जमा भीड के लोगों द्वारा बनाया गया। दिलीप की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध धारा 294,323,506, 34 भादवि का दर्ज किया जाकर जांच मे लिया गया है। जांच क्रम मे दोनो आरोपियों को आज 5 नवम्बर 2020 को जुर्म स्वीकार करने उपरांत महिला आरक्षक व आरोपी महिला एएनएम गायत्री जाटव के परिजनों की उपस्थिति मे गिरफ्तार किया गया है जिनको बाद जांच पूर्ण होने के चालानी कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
Post your comments