महावीर अग्रवाल
शामगढ़ नवंबर ;अभी तक; शामगढ़ मैं मालवीय मेहर समाज युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में मेहर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय कॉलेज शामगढ़ के प्राचार्य ओमप्रकाश गहलोत ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गंगाराम मेहर खोकरिया सम्मेलन अध्यक्ष, ईश्वरलाल गहलोत प्राचार्य कन्या स्कूल शामगढ़, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक खिंची पिपलिया मंडी, वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती दुर्गा सिसोदिया शामगढ़, श्री रामचंद्र पटवारी ढाबला गुर्जर, जिलाध्यक्ष मालवीय मेहर समाज महासंघ मंदसौर श्री मोतीलाल मालवीय सरपंच मलकाना, श्री अर्जुनसिंह मेहर रिटायर्ड पटवारी सुवासरा, श्री रामसिंह मेहर पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सुवासरा, श्री गोविंद मेहर, श्री विनोद मेहर गोरधनपुरा सुवासरा, श्री पूरालाल मेहर शामगढ़, श्री भेरुलाल हरोकी चचावदा साठिया, श्री माधवलाल सिसोदिया चचावदा साठिया, डॉक्टर भंवरलाल मेहर अंतरालिया, पार्षद शंकरलाल मेहर सुवासरा आदि अनेक वरिष्ठ समाजजनों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद मेहर सरपंच प्रतिनिधि छायन द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मालवीय मेहर समाज युवा शक्ति संगठन शामगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश मेहर चंदवासा द्वारा किया गया। आभार पटवारी बंसीलाल बोराना द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए समिति अध्यक्ष अरविंद मेहर छायन, ओमप्रकाश सांखला, बंशीलाल बोराना बरखेड़ा उदा, राधेश्याम गहलोत सेमली रूपा, कमलेश मेहर चंदवासा, गणपतलाल राठौर गोपालपुरा, मदनलाल बामनिया बोरखेड़ी रेडका, श्याम मेहर सगोरिया, राहुल मेहर कबीर मिशन असावती, प्रहलाद मौर्य घटया आदर्श, प्रकाश मालवीय पिपलीया स्टेशन, गोपाल मेहर मेलखेड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
Post your comments