महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० फरवरी ;अभी तक; माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में जाखेटिया परिवार द्वारा स्व. श्री रामविलास जाखेटिया की स्मृति में माहेश्वरी स्कूल में कार्डलेस माइक सिस्टम भेंट किया गया।
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष महेश सोमानी ने कहा कि महिला मण्डल समाज में रचनात्मक कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाये। स्वागत उद्बोधन देते हुए महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू जाखेटिया ने कहा कि समाजजनों के सहयोग से नवीन कार्यकारिणी वर्षभर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेगी।
इस अवसर पर माहेश्वरी संघ एवं विद्यालय परिवार द्वारा महिला मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। जाखेटिया परिवार ने विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बालकों को टॉफी एवं बिस्किट का वितरण किया।
कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष मंजू जागेटिया, सचिव राखी मंडोवरा, कोषाध्यक्ष सुनीता बाहेती, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष महेश सोमानी, सचिव गोपाल पसारी, माहेश्वरी संघ अध्यक्ष अरुण भदादा व सचिव कृष्ण कुमार जाखेटिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेशचन्द्र परवाल ने किया एवं आभार प्रधानाध्यापक किशोर सोनी ने माना। यह जानकारी महिला मंडल प्रवक्ता राज चिचानी एवं राधिका जाखेटीया ने दी।