मिट्टी अभियान के प्रणेता को भाया निमाड़ी तिलक और स्वागत
12:18 pm or June 11, 2022
Post Views:32
आशुतोष पुरोहित
खरगोन ११ जून ;अभी तक; मिट्टी अभियान के प्रणेता श्री जग्गी वासुदेव सतगुरु का महेश्वर आगमन पर निमाड़ी संस्कृति के साथ अनोखा स्वागत किया गया।
श्री सतगुरु उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठीक समय पर मोटर सायकिल से पहुँचे। किला परिसर में उनके स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने निमाड़ी संस्कृति से रूबरू कराते हुए परंपरागत रूप से ढोल, थाटी और खलखींचा के साथ आदिवासी पहनावे से सराबोर नर्तक दल द्वारा स्वागत की व्यवस्था की थी। यहां पहुँचते ही श्री सतगुरु ने माँ देवि अहिल्याबाई की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और एसपी श्री धर्मवीरसिंह यादव ने गुलदस्ते और शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। यही पर एनआरएलएम के दल द्वारा श्री सदगुरू का निमाड़ी तिलक कंकु चावल और आरती के साथ स्वागत किया गया।
निमाड़ी तिलक करने के बाद श्री सतगुरु खुश लगे जैसे उनके मुखमंडल पर तिलक लगते ही खुशी झलक रही थी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, एएसपी श्री जितेंद्र पंवार, एसडीएम दिव्या पटेल, एसडीओपी श्री मनोहर गवली सहित श्री सतगुरु के कई अनुयायी उपस्थित रहे।