दीपक कांकर
रायसेन, 03 सितंबर ;अभी तक; मिस ब्रांडेड स्तर की खाद्य सामग्री संग्रहण एवं विक्रय करने पर अपर जिला मजिस्ट्रेट तथा एडीएम श्री अनिल डामोर ने बाड़ी में मंगलवारा बाजार स्थित साहू किराना के संचालक श्री मनीष साहू पर पचास हजार रूपए, नाहर कालोनी बरेली स्थित मॉ अन्नपूर्णा इंटरप्राइजेस की प्रोपरायटर श्रीमती नीतू शर्मा पर अस्सी हजार रूपए तथा अग्रवाल फूड प्रोडक्ट्स हुकुमचंद कॉलोनी इंदौर के सभी प्रोपाईटर, डायरेक्टर और पार्टनर पर एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
सभी संबंधितों को जुर्माने की राशि किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में चालान के माध्यम से सात दिवस में जमा कराने के आदेश दिए गए हैं।
Post your comments