महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ मार्च ;अभी तक; सदर बाजार मुखर्जी चौक व्यापारी संघ द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 14 वर्षों से महाशिवरात्रि पर्व पर मुखर्जी चौक में महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, गुरु अनीता दीदी, भाजपा युवा नेता रिप्पी चावला, डॉ. भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, बंटी चौहान, उमेश पारीक, संजय लोढ़ा, विजय सुराणा, प्रहलाद डगवार, अशोक बघेरवाल, कन्हैयालाल सोनगरा, गौरव अग्रवाल, बंसी राठौर आदि उपस्थित थे।
प्रारंभ में श्री भुतेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक, पूजन, आरती कर भगवान भोलेनाथ को प्रसाद का भोग लगाया। तत्पश्चात् व्यापारी संघ के अध्यक्ष कमलेश सिसोदिया, गुरु अनीता दीदी व व्यापारियों ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारीगण एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
Post your comments