सौरभ तिवारी
होशंगाबाद १५ सितम्बर ;अभी तक; प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 16 सितंबर को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्न उत्सव कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे से नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे ।
अन्न उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 14851 परिवारों के 65600 सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा। पात्रता पर्चीधारी प्रत्येक सदस्य को पांच किलो अनाज प्रति माह वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही एक किलो ग्राम आयोडीन नमक तथा 1.5 लीटर कैरोसीन का वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में नवंबर 2020 तक प्रति सदस्य 5 किलो ग्राम खाद्यान्न एवं एक किलो ग्राम दाल प्रति परिवार निशुल्क वितरित किया जाएगा। वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था से अब पात्र परिवारो को मध्यप्रदेश एवं 23 अन्य राज्यों में किसी भी नजदीकी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त हो सकेगा। इस सुविधा के लिए लाभार्थी को डाटाबेस में आधार नंबर दर्ज कराना होगा। उचित मूल्य दुकान द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध नही कराये जाने पर टोल फ्री नंबर 14445 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
16 सितंबर को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11.30 बजे होगा। 11.35 से 11.40 बजे तक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना का कार्यक्रम, 11.40 से 11.45 बजे तक अतिथियों का स्वागत, 11.45 से 11.50 बजे तक कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण, , 11.50 से 12.15 बजे तक अतिथियों का उदबोधन , लघु फिल्म का प्रदर्शन, हितग्राहियों को एन एफ एस ए तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत हकदारी शिकार निवारण आदि से अवगत कराने के साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का उदबोधन होगा।
अपरान्ह 12.30 से 1.20 बजे तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का लाईव प्रसारण किया जाएगा। अपरान्ह 1.20 बजे से नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन पैकेट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत , नगरीय निकाय तथा वार्ड स्तर तक करने के निर्देश दिए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री अन्न पूर्णा योजना के तहत वर्तमान मे जिले के एक लाख 68 हजार 398 परिवारो के 7 लाख 54 हजार 398 सदस्यों को लाभ दिया जा रहा है।
Post your comments