मुख्यमंत्री की घोषणा के तुरंत पश्चात राजस्व विभाग ने मेंलखेड़ा में संग्रहालय एवं छात्रावास के लिए भूमि का सर्वे कर चयन किया

6:43 pm or May 12, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 मई ;अभी तक;  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेंलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की प्रतिमा अनावरण अवसर पर घोषणा की थी कि, बंजारा समाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा तथा रूपसिंह महाराज की प्रतिमा परिसर में महाराज रूपसिंह के जीवन दर्शन पर आधारित संग्रहालय स्थापित किया जाएगा।
                               इसके लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर जमीन का मौका मुआयना किया। संग्रहालय एवं छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि चयन करने की कार्यवाही की गई। सर्वे क्रमांक 203/2 रकबा 0.50 हेक्टेयर शासकीय का चयन संग्रहालय हेतु तथा 4 बीघा भूमि शांतिकुंज के पास प्रस्तावित किया गया। भूमि का सर्वे एवं भूमि का चयन प्रक्रिया के दौरान मौके पर विमुक्त घुमक्कड़ अर्द्ध घुमक्कड़ समाज अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा, राजमल सुरावत, शामगढ़ नायब तहसीलदार श्री गिरीश सूर्यवंशी, राजस्व निरीक्षक श्री राकेश गवरिया एवं मेलखेड़ा पटवारी सुश्री निकिता धाकड़ मौजूद थे।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *