महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ सितम्बर ;अभी तक; विगत दिनों सीतामऊ में आयोजित हुई सभा मे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सभा में दिए गए भाषण को कांग्रेस के आईटी सेल द्वारा मुख्यमंत्री के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ कर गलत वीडियो प्रसारित किया गया जिसको लेकर भाजयुमो मंदसौर द्वारा जिले के प्रत्येक थानों में एफआईआर दर्ज करवायेगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला ने बताया कि जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही कांग्रेस द्वारा जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है।अभी हाल ही में सीतामऊ कार्यक्रम में कांग्रेस आईटी सेल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाषण के साथ जो छेड़छाड़ कर झूठा वीडियो प्रसारित किया है उसकी युवा मोर्चा घोर निंदा करता है।ऐसे झुटे वीडियो प्रसारित कर कांग्रेस अपना मानसिक दिवालिया पन साबित कर रही है।इसी के विरोध को लेकर कल 24 सितम्बर गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सम्पूर्ण जिले के प्रत्येक मण्डल में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के आईटी सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायेगा।भाजयुमो जिला महामंत्री मिथुन वप्ता,हर्ष पाटिल,जीवन शर्मा ने जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, ओर सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।उक्त जानकारी भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी नीलेश शुक्ला ने दी।
Post your comments