आनंद ताम्रका
बालाघाट २१ फरवरी ;अभी तक; मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के नाम नक्सल प्रभावित जिले के नाम से सुमार है जहां आज भी नक्सली सक्रिय है और अपनी मौजूदगी का एहसास किसी ना किसी रूप में करवाते रहते है।चाहे पुलिस नक्सली मुठभेड़ हो अथवा मुखबिर के नाम पर किसी की हत्या कर देना इस जिले में आम बात है।
इन्हीं विसंगतियों के चलते सन 2022 के अंतराल में घटित नक्सली मुठभेड़ इतिहास में दर्ज हो गई है जहां नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही मुहिम के दौरान इतिहास मे कभी 1 वर्ष में सर्वाधिक नक्सलियों को ना केवल मार कर गिराया अपितु आधुनिक हथियार भी बरामद किये गये।
नवंबर 2022 में जामसेहरा और दिसंबर माह में हर्राटोला में नक्सली मुठभेड़ में बडे़ नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। पुलिस की इस कामयाबी में शामिल 55 पुलिस जवानों को पुलिस मुख्यालय ने आउट आफ टर्न प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। इसी परिपेक्ष्य में कल 22 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बालाघाट पधार रहें है जहां वे सभी 55 जवानों को सम्मानित कर आउट आफ टर्न प्रमोशन रैंक प्रदान करेंगे।
यह उल्लेखनीय है कि दोनों ही मुठभेड़ में शामिल 28 एवं 27 जांबाज जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने की सिफारिश जिला पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ द्वारा पुलिस महानिर्देशक से की गई थी।
यह गौरतलब है की 30 नवंबर को गढी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाक फोर्स और नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के शवों के साथ ही पुलिस ने एक एके 47, एक राइफल सहित अन्य सामग्री बरामद की। वहीं जामसेहरा फॉरेस्ट चौकी के पास हुई मुठभेड़ में 3 राज्यों के 2 इनामी नक्सली कमाण्डर जोन समन्वयक मारे गये थे जिनके पास से भी एक एके 47 राइफल सहित अन्य सामग्री बरामद की गई थी इस मुठभेड़ में सुकमा जिले के भेज्जी थाना अंतर्गत पालगुडंम निवासी भोरमदेव एरिया कमेटी का कमाण्डर राजेश उर्म नंदा वनजाम है। जो जोन समन्वयक महाराष्ट्र गढ़चिरौली के कासनपुर थाना अंतर्गत नरगुढा निवासी गणेश को जवानों ने ढेर कर दिया था जबकि 18 दिसंबर कान्हा भोरमदेव के सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेन्द्र के सुरक्षा गार्ड को जिस पर 12 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था रूपेश को मार गिराया था।
श्री समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक ने बताया की कल 22 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जांबाज 55 पुलिस जवानों को एक विशेष समारोह में आउट आफ टर्न प्रमोशन देकर उन्हें सम्मानित करेंगे।