राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर; 20 अक्टूबर ;अभी तक; छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल्य बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आज तीसरे पहर पुलिस के एक गश्ती दल एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हो गए हैं।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने आज यहां बताया कि अर्धसैनिक बलों का एक गश्ती दल आज तीसरे पहर दक्षिण-पश्चिम बस्तर के गोलकुंडा के जंगलों में जब गस्त पर निकला हुआ था, तब अचानक सशस्त्र माओवादियों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया। माओवादियों द्वारा किए गए आईडी विस्फोट में दो जवान घायल भी हो गए है। उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा भी गया है। मुठभेड़ स्थल से मृत नक्सली का शव एवं हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री कश्यप का यह भी कहना है कि मुठभेड़ स्थल के आसपास अंधेरा हो जाने के कारण सर्चिंग बंद कर दी गई है। मुठभेड़ स्थल के पास से पुलिस गश्ती दल ने ढेर सारा विस्फोटक, बिजली के तार, दैनिक उपयोग में आने वाले अन्य सामानों को भी जप्त किया गया है। घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए बीजापुर पुलिस द्वारा हेलीकॉप्टर की मांग की गई है।
Post your comments