देवेश शर्मा
मुरैना 13 सितम्बर ;अभी तक; मुरेना जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सुमावली विधानसभा क्षेत्र के गांव छैरा में आयोजित एक सभा में घोषणा की कि मुरैना जिला अस्पताल का नाम स्वर्गीय जाहर सिंह शर्मा (कक्का ) अस्पताल रखा जाएगा।
जाहरसिंह शर्मा गोवा आंदोलन के पुरोधा होकर जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे। उनका मुरेना जिले के ब्राह्मण मतदाताओं में खासा प्रभाव है। इसलिये मुख्यमंत्री की इस घोषणा को उप चुनाव में भाजपा की ब्राह्मण वोट हांसिल करने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
सुमावली से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐंदलसिंह कंषाना भाजपा के प्रत्याशी है। सभा को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सम्बोधित किया।
Post your comments