महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० मई ;अभी तक; मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी मंदसौर द्वारा 20वां इज्तिमाई शादी सम्मेलन दरगाह गैब शाह वली, सोनगरी में आयोजित किया गया। जिसमें काजी सा. द्वारा 38 जोड़ों को निकाह कबुल करवाया।

सम्मेलन में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटील, युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, दलौदा सरपंच विपिन जैन, मुफ्ती इशाक साहब हरियाणा, उमर भाई, सरफराज आलम व उनके साथी हरियाणा, जहीर खान भोपाल, हाजी बाबु पहलवान रतलाम, इदुभाई सरपंच देवास, वहीद भाई, जाकीर भाई, असलम भाई उज्जैन, गुड्डूभाई सिंगोली, सिराज भाई शमसुभाई, इंदौर, मेव वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मो. असगर, अजहर हयात मेव,नाहरू खां इंजीनियर, ताहिर खां, ईस्माईल सेठ, असलम भाई सदर, हाजी मम्मु खां सरपंच, मोबिन खां, भुरा भाई सदर, शरीफ भाई, अलीमुद्दीन हजरत, हाजी साबिर भाई पानवाले, हाजी मो. हुसैन रिसालदार, सईद खां खेड़ेवाले, मकबुल भाई हवलदार, शेर खां, साजिद खां मेव, इमरान उर्फ भुराभाई, कल्लु भाई सोनगरी, इमरान भाई मिनाक्षी, आबिद भाई पार्षद, राजा उस्मान सेठ, हमीद भाई सदर, वसीम किराना, गफ्फार पहलवान, मुंशी खां सिंघल, अय्युब खां लकड़ी वाले, नाहर खां किलालिया, शब्बीर खां, तोफीक भाई सरपंच जेपुरा, युनुस भाई, उस्मान मुकाती अचेरी, जाकीर भाई, पीरूभाई खाजपुरा, लियाकत, बबलु खां, गुड्डू मास्टर, रईस खां एण्ड कल्लु भाई रेतवाले चन्दू भाई, युसुफ भाई मल्हारगढ़ आदि ने नव जोड़ों के खुुशहाल जीवन की दुआएं की। मेव वेलफेयर कमेटी द्वारा सभी मेम्बर, सभी साथी, सभी समाजजन का सम्मेलन को सफल बनाने हेतु शुक्रिया अदा किया।