प्रहलाद कछवाहा
उदयपुर ५ मई ;अभी तक; जिले में लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। इन हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। जिससे लोग हादसों में गंभीर घायल हो रहे है। बता दे कि बुधवार की शाम बीजाडांडी थाना अंतर्गत नेशनल हाईव 30 के खूटा पड़ाव में दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने जबरदस्त भिंडत हो गई। इस हादसे में एक बाईक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी 100 डायल को दी गई। जानकारी मिलते ही 100 डयाल से पायलट दीपक परस्ते वा आरक्षक अभिषेक मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनों की मदद से घायलों को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।
बता दे कि हादसे में घायलों स्वास्थ्य केन्द्र लाने के बाद चिकित्सक ने कमोद वरकड़े पिता कुअर सिंह 30 वर्ष ग्राम रमतिला निवासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल सुखसेन मरावी पिता मंगल मरावी 29 वर्ष झालपानी निवास, राजेंद्र मरावी पिता फतेह सिंह 22 वर्ष निवासी ख्महेर खेड़ा, रोहित मरावी पिता फतेह सिंह 18 वर्ष की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया हैं । घटना की जांच में स्थानीय पुलिस कर रही है।