महावीर अग्रवाल
मंदसौर / गुना १३ सितम्बर ;अभी तक; जेएमएफसी न्यायालय चाचौड़ा ने मोटर साईकल चोरी करने वाले आरोपी रामदयाल भील निवासी भूमलाखेड़ी को थाना मृगवास पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा दिया।
पैरवीकर्ता एडीपीओ श्री जितेन्द्र दांगी ने बताया कि दिनांक 09/09/2020 को शाम 4:00 बजे फरियादी पवन कुमार ग्राम भूमलाखेड़ी तिराहे वाले खेत पर फसल देखने गया था। खेत की मेड पर रोड़ किनारे उक्त फरियादी ने अपनी मोटर साईकल खड़ी करके खेत में मक्का व सोयाबीन की फसल देखने चला गया। फसल देखकर वापस आया तो वहां पर रखी मोटर साईकल नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट थाना मृगवास में अपराध क्रमांक 175/20 धारा 379 आईपीसी में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा अभियोजन अधिकारी के मतानुसार प्रकरण में 201आईपीसी, 102 जा.फौ. का इजाफा हुआ।
Post your comments