!!मोदी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में कांग्रेस करेगी  प्रदर्शन!!

7:17 pm or February 23, 2023
अरुण त्रिपाठी
रतलाम  २३ फरवरी ;अभी तक; भारतीय जीवन बीमा निगम एसबीआई जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हमारे देश के गौरव हैं! वह करोड़ों भारतीय नागरिकों की गाढ़ी कमाई से बने हुए हैं !मोदी सरकार ने अपने चुनिंदा करीबी दोस्तों खासकर अडानी समूह को इन संस्थानों से भारी जोखिम भरा निवेश करवाया है! जिससे एलआईसी के 29 करोड़ पालिसी धारक एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारक चिंतित है! इन सब बातों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे भारतवर्ष में सभी जिला मुख्यालय पर स्टेट बैंक एवं एलआईसी के कार्यालय के बाहर  प्रदर्शन किया जाना है!
                                 रतलाम जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस (ग्रामीण) एवं जिला कांग्रेस (शहर) द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय मित्र निवास रोड स्थित स्टेट बैंक के बाहर 6 फरवरी सोमवार को प्रदर्शन किया जाएगा! उक्त प्रदर्शन मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल जी भूरिया भी उपस्थित रहेंगे शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश पटेल ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की है